योग शिविर में कराया योगाभ्यास
जनपद में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। महिला पतंजलि योग समिति की संगठन मंत्री सरोज जैन...

चित्रकूट। जनपद में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। महिला पतंजलि योग समिति की संगठन मंत्री सरोज जैन ने बताया कि योग के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राधिका द्वारिका सदन में योग शिविर लगाया गया। जिसमें मंजू केशरवानी ने योग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम, जल नीति, नेत्र प्रक्षालन की क्रिया कराई। मनीषा केसरवानी ने एक्यूप्रेशर विधि से स्वास्थ्य लाभ के तरीके बताए। इस मौके पर संध्या, रामा, सुमन, मीरा पांडेय, माधुरी, शालिनी, मंजूषा, ज्योति, भावना, राजा बेटी, शोभा, पुष्पा देवी, मीरा श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
What's Your Reaction?






