चित्रकूट : कबीना मंत्री आशीष पटेल के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना
जिले के हनुमानगंज गांव निवासी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल...
चित्रकूट। जिले के हनुमानगंज गांव निवासी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर बुंदेली सेना ने मिर्जापुर स्थित उनके आवास पहुंचकर भेंट की। शीघ्र स्वस्थ होने की मां विंध्यवासिनी और प्रभु कामतानाथ से प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : 26 अक्टूबर से शुरू होगी श्रीराम वनगमन मार्ग पर यात्रा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगलवार की देर शाम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल अपने पैतृक गांव में एक पारिवारिक तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मलित होने आए थे। रात्रि में ही वह प्रयागराज के लिए निकल गए थे। बुधवार को प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय उनकी सरकारी कार एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में खुद की पुलिस स्कार्ट से टकरा गई थी। बुधवार को ही मिर्जापुर स्थित उनके आवास पहुंचकर बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं सहित पहुंचकर उनका हालचाल लिया।
इस दौरान उनके साथ अतुल सिंह, वीपी पटेल, जानकी शरण गुप्ता, विष्णु सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मप्र : बालाघाट के जंगल में 14 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर