चित्रकूट : रामायण मेला का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
डीएम अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने आठ दिसंबर को आयोजित होने वाले रबी उत्पादकता गोष्ठी...
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने आठ दिसंबर को आयोजित होने वाले रबी उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : सफाई कर्मियो को वितरित किए गए कम्बल
डीएम ने उपनिदेशक कृषि से पेयजल, विद्युत, टेंट व्यवस्था, बैरीकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, शौचालय, वीआईपी के ठहरने एवं बैठने, प्रदर्शनी के संबंध में विस्तृत जानकारी की। कहा कि रबी उत्पादकता गोष्ठी के कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं। अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि पार्किंग स्थल, आवागमन के रास्ते पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे। ईओ नगर पालिका शहर एवं रामायण मेला परिसर की अच्छी साफ सफाई कराएं। वाहन पार्किंग स्थल पर मोबाइल शौचालय, पेयजल की भी व्यवस्था रहे। सड़कों पर कोई भी गोवंश नहीं घूमना चाहिए। होर्डिग तत्काल हटाया जाए।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : गरीब, वृद्धजनों को बांटे गए कंबल
इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, ईओ लाल जी यादव, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : भुगतना ही पड़ता है अच्छे और बुरे कर्मो का फल : बलुआ महाराज