चित्रकूट : अंतर्जनपदीय दो बाइक चोर गिरफ्तार

थाना राजापुर पुलिस टीम ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी की दो बाइक व तमंचा, कारतूस सहित 19 सौ रुपए नकदी...

Aug 23, 2024 - 00:31
Aug 23, 2024 - 00:32
 0  1
चित्रकूट : अंतर्जनपदीय दो बाइक चोर गिरफ्तार

दो बाइक, तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद

चित्रकूट। थाना राजापुर पुलिस टीम ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी की दो बाइक व तमंचा, कारतूस सहित 19 सौ रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि रात्रि में थाने के एसआई इमरान खान अपनी टीम के साथ गस्त पर थे। करीब दस बजे राजापुर से कर्वी को तरफ जान वाली सड़क पर फायर स्टेशन के पास दो बाइक पर दो व्यक्ति संदिग्ध दशा में दिखे। जिन्हे घेरकर पकड़ा गया। जिसने नाम व पता रंजीत कुमार उर्फ नरबद लोधी पुत्र हीरालाल निवासी टेवा थाना मन्झनपुर जिला कौशाम्बी व नसीम पुत्र स्व बफाती ढफाली निवासी भरसवा मंझनपुर बताया। कब्जे से चोरी की दो बाइकें, तमंचा, कारतूस व 19 सौ रुपये बरामद हुए। जानकारी करने पर पपता चला कि बाइक चोरी के सम्बन्ध में थाना मंझनपुर में मामला दर्ज है। जिसे 16 अगस्त को टेवा चैराहा थाना पश्चिम शरीरा से चोरी की थी। दूसरी बाइक पर ट्रक का नम्बर था। चेचिस नम्बर को हथौड़े की मदद से कुचलकर मिटा दिया है। दोनो चोरो के विरुद्ध कौशाम्बी व चित्रकूट जिले में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में बताया कि करीब चार माह पहले राजापुर सरकारी अस्पताल कम्पाउण्ड के अन्दर से स्पैलण्डर प्लस काले रंग की बाइक चोरी की थी। जिसे एक राहगीर को गुमराह कर सात हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने बरामदगी की धारा में बढ़ोत्तरी कर कार्यवाही की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0