सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्री जी इंटरनेशनल स्कूल ने बनाया दबदबा
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणामों...

चित्रकूट। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणामों में श्री जी इंटरनेशन स्कूल ने एक बार फिर जिले में दबदबा बना लिया है। जहां इस संस्थान के हाईस्कूल के 11 और इण्टरमीडिएट के सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। जिसमें हाईस्कूल के अभिनव राजपूत ने 96 और इण्टरमीडिएट की भूमिका जैन ने 95.50 प्रतिशत अंत प्राप्त किए है।
विद्यालय के प्रबंधक अजय अग्रवाल और निदेशक स्वपनिल अग्रवाल ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में अभिनव राजपूत ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार काव्या पाण्डेय ने 94.8, अर्पित सिंह ने 93.8, उपासना सिंह ने 93.2, अथर्व केशरवानी और ऋतुजा ने 92-92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशं दूसरा, तीसरा, चौंथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार प्रखर राठौर ने 91.8, अंशिका द्विवेदी ने 91.6, हर्ष प्रताप सिंह व शौर्य केशरवानी ने 91.4-91.4 व अर्जित जैन ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में विद्यालय की भूमिका जैन ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा निधि ने 94.25, इश्वरी गोयल ने 93.75, खुशी केशरवानी ने 92.25, कशिश जैन व स्वर्णिमा सिंह ने 91.75-91.75 और शशांक चतुर्वेदी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
What's Your Reaction?






