साधु-संतों ने बांग्लादेश के खिलाफ की नारेबाजी, सौपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार रामलीला भवन परिसर में धर्मनगरी के साधू, संत व समाजसेवी एकत्र हुए। कार्यक्रम में...

Dec 4, 2024 - 11:27
Dec 4, 2024 - 11:30
 0  9
साधु-संतों ने बांग्लादेश के खिलाफ की नारेबाजी, सौपा ज्ञापन

इस्कान के संत को मुक्त कराने की उठाई मांग

चित्रकूट। जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार रामलीला भवन परिसर में धर्मनगरी के साधू, संत व समाजसेवी एकत्र हुए। कार्यक्रम में कई भाजपा नेताओं की भी भागीदारी रही। कुछ स्कूल के छात्र, छात्राएं भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : शीघ्र संचालित हों विश्वविद्यालय में आधुनिक पाठ्यक्रम : कुलाधिपति

कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदन गोपालदास ने कहा कि इस्कॉन के संत को बिना किसी कारण के बांग्लादेश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। यह बर्दाश्त नहीं है। महंत दिव्यजीवन दास ने कहा कि कट्टरपंथी हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं के प्रतिष्ठान लूटे जा रहे हैं। इस पर रोक लगवाई जाए। महंत सत्यप्रकाश ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर इस्कॉन मंदिर के पुजारी को छुड़वाना चाहिए। इसके पहले शहर के पुरानी बाजार स्थित रामलीला मैदान से धर्मनगरी के संतों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। जिसमें हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। पैदल मार्च धुस मैदान से पुरानी कोतवाली होते हुए पटेल तिराहे पर पहुंचा। तहसील परिसर में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर सभा की। डीएम को दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार दबाव बनाए। इस्कॉन मंदिर के पुजारी की रिहाई की जाए।

यह भी पढ़े : बाँदा : युवक लापता, बहन की शादी पर संकट, सवर्ण आर्मी ने बढ़ाया मदद का हाथ  

इस मौके पर महंत रामजन्म दास, संत प्रदीपदास, संत आनंद दास, संत रमेश दास, संत कैलाश दास, आनंद गिरि, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आशीष सिंह, छविदास, अतुल प्रताप सिंह, लोकेंद्र, दीपेंद, विजय किशोर, ज्योति सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, चंद्रप्रकाश, रविमाला, पदमा सिंह, रागिनी तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, महामंत्री आलोक पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0