युवक लापता, बहन की शादी पर संकट, सवर्ण आर्मी ने बढ़ाया मदद का हाथ  

जिले के सोराँव गाँव में 29 नवंबर से प्रमोद मिश्रा नामक एक युवक के लापता होने की खबर से पूरा क्षेत्र चिंतित है...

Dec 3, 2024 - 23:13
Dec 4, 2024 - 10:53
 0  1
युवक लापता, बहन की शादी पर संकट, सवर्ण आर्मी ने बढ़ाया मदद का हाथ  

बांदा, जिले के सोराँव गाँव में 29 नवंबर से प्रमोद मिश्रा नामक एक युवक के लापता होने की खबर से पूरा क्षेत्र चिंतित है। उनकी माता रेखा देवी ने बताया कि प्रमोद को आखिरी बार दुर्गापुर गेट पर एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा था, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े : महाकुम्भ : 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय

प्रमोद की गुमशुदगी ने उनके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है, क्योंकि उनकी बहन रोशनी की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। शादी के सभी इंतजाम की जिम्मेदारी प्रमोद पर थी, लेकिन उनके अचानक लापता हो जाने से परिवार पर भारी मानसिक और आर्थिक दबाव आ गया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : दो बाइक सवार युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू करवरिया, जिला महासचिव शैलू पांडेय और आईटी सेल प्रभारी अरुण द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ प्रमोद के घर पहुंचकर उनकी माता को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि सवर्ण आर्मी रोशनी की शादी के लिए हर संभव मदद करेगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान कोरियर में मिला नवजात का शव

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रमोद के परिवार और शुभचिंतकों को उम्मीद है कि वह जल्द ही सुरक्षित घर लौट आएंगे और उनकी बहन की शादी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0