अपराधियों में भय तथा भयमुक्त समाज की स्थापना संकल्प : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन गुरुवार को राजकीय हेलीकाप्टर से जनपद के बस स्टैण्ड स्थित हैलीपैड में हुआ...

अपराधियों में भय तथा भयमुक्त समाज की स्थापना संकल्प : योगी आदित्यनाथ

सीएम ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर दिये निर्देश

निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा 15 दिन में करें डीएम

देवांगना मार्ग में आठ लेन मार्ग को बताया गलत-बोले टू लेन मार्ग का भेजे प्रस्ताव

कलेक्ट्रेट में लगाया चंदन का पौधा

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन गुरुवार को राजकीय हेलीकाप्टर से जनपद के बस स्टैण्ड स्थित हैलीपैड में हुआ। जहॉं पर जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, विधायक मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में चन्दन का पौधा लगाया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट के भौतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की जनपदीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मनरेगा के कार्यों, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि कार्यों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेंशन योजनाएं, वित्त आयोग, जल जीवन मिशन, आनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, पशु पालन, राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस, भूमि अध्याप्ति प्रकरण, निर्माणाधीन परियोजनाएं, वृक्षारोपण अभियान, ईको टूरिज्म, पर्यटन विकास कार्य, विद्युतीकरण, सिंचाई परियोजनाएं, चित्रकूट एयरपोर्ट विस्तारीकरण, कानून व्यवस्था आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। सीएम ने अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया। अपराध पर पूर्ण लगाम लगाया जाय। ऐसे अराजकतत्वों जिनसे समाज में भय उत्पन्न करने की संभावना हो उनको चिन्हित कर जेल भेजा जाये। कहा कि अपराधियों में भय तथा भयमुक्त समाज की स्थापना संकल्प है। उन्होंने कहा कि जो पेशेवर पशु, वन,खनन भूमाफिया है उन पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। ट्रैफिक की स्थिति ठीक रहे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाये। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं, बालिकाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी गॉंव-गॉंव तक दी जायें। धार्मिक स्थल होने के नाते यहॉं पर अवैध गॉंजा, कच्ची शराब आदि नशों पर प्रभावी कार्यवाही होना चाहिए। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। धर्मनगरी चित्रकूट में भी काफी श्रृद्धालु आयेंगे। उनको अच्छी सुरक्षा मिलनी चाहिए और श्रद्धालु जनपद के बारे में अच्छी धारणा लेकर जायें। इस पर सभी अधिकारी कार्य करें। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता रहे। मठ मंदिरों के साधु संतो को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए। जो आश्रमों में 70 वर्ष के ऊपर के साधु संत निवास कर रहे हैं उनको मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवायें। 

यह भी पढ़े : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आयोजित हुआ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान

उन्होंने डीएम से कहा कि बुन्देलखण्ड लिंक एक्सप्रेस वे, डिफेंस कारीडोर, राम वनगमन मार्ग, औद्योगिक कारीडोर परियोजना के लिए जो भूमि का अधिग्रहण किया जाना है उसको तत्काल कराया जाये। धनराशि मुआवजा की अभी तक नहीं मिली है उसके लिए यूपीसीडा को पत्राचार करें तथा उसकी एक कापी मुुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाये। चित्रकूट क्षेत्र में जहॉं लिंक एक्सप्रेस-वे जुड़ रहा है वहॉं पर निवेश के लिए होटल आदि के लैण्डमैप बनाएं। विद्युत आपूर्ति सही रहे। किसी उपभोक्ता को गलत रीडिंग का बिल न भेजें। जिले मे विद्युत की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था रहे। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। कहा कि जो विद्यालयों के  भवन निर्माण के कार्य अधूरे है उन कार्यों की रिर्पोट बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रिवाईज स्टीमेट क्यों बनाया गया है। ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए धनराशि देने के लिए शासन ने निर्णय लिया है उनके भी प्रस्ताव बनाकर भेजें जो शिक्षकों की कमी है उसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजकर एक कापी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाये। संस्कृत विद्यालय के लिए सरकार द्वारा योजना लागू की गयी है उसपर भी कार्यवाही की जाये। ग्राम सचिवालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि गॉंव के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं गांव में मिलनी चाहिए। अधिकारी जनप्रतिनिधयों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जनपद के विकास कार्यों को पूर्ण करायें। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लम्बर की तैनाती संचालन के लिए अवश्य की जाये। ओवरहेड टैंक पूरे नहीं बने है। इनमें मैनपावर लगाकर प्रगति करायी जाये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो सड़कें तोड़ी गयी हैं अवशेष बचे सड़कों को मरम्मत करायें। यह कार्य जनवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाय। पशु पालन विभाग की समीक्षा पर मुख्य पशु चिकित्स आधिकारी को निर्देश दिये कि गोवंशो को सूखा भूसा न खिलाकर हरा चारा व चोकर की व्यवस्था की जाये। किसी भी ग्राम पंचायत का भुगतान अवशेष नहीं रहे। किसी भी पशु की भूख, प्यास व ठण्ड से मृत्यु नहीं होना चाहिए नहीं तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से राजस्व वादों के निस्तारण पर कहा कि इतने मामले क्यों लम्बित पड़े हैं। इनका तत्काल निस्तारण कराया जाये। किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण जो जनपद से किया जा रहा है उसकी स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार करायें। जो मामले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि के स्तर पर आते है तो यह सभी अधिकारी स्वयं प्रत्येक दिन कम से कम दस मामलों को चेक अवश्य करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी 15 दिन में करें और कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करायें। अगर कोई गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिन गॉंव में मार्गों की कनेक्टिविटी नहीं है उन सभी के प्रस्ताव  धर्माथ कार्य के अन्तर्गत शासन को भेजा जाय। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की नियमित सफाई व्यवस्था रहे। प्लास्टिक नहीं दिखनी चाहिए।

यह भी पढ़े : बाँदा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित

जिलाधिकारी से कहा कि वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास को जो रोप-वे का निर्माण कार्य कराया जाना है इसका प्रस्ताव बनाकर भेजे तथा वन विभाग से जो एनओसी प्राप्त होनी है उसको तत्काल कराये। वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास के कार्य वाल्मीकि जयन्ती के पहले पूर्ण हो जाना चाहिए। रामघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यों में प्रगति करायी जाये। तुलसी जन्मस्थली के पर्यटन विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करायें। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि यमुना पुल से तुलसीदास जी के मंदिर तक सड़क निर्माण को फोरलेन का प्रस्ताव धर्माथ कार्य योजना के अन्तर्गत बनाकर भेजें। कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग भी कार्य योजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास के कार्यों के प्रस्ताव अधिक से अधिक बनाकर उपलब्ध करायें धनराशि तत्काल अवमुक्त की जायेगी। लोक निर्माण विभाग से यह भी कहा कि कर्वी देवांगना मार्ग का निर्माण कार्य जो कराया जा रहा है उसमें पानी निकास के लिए ड्रेनेज अवश्य दिया जाये। इसके साथ ही पानी, विद्युत लाइन के लिए भी जगह की व्यवस्था करें। ताकि सड़क की बार-बार खुदाई न करनी पड़ें। इसमें कम से कम अधिग्रहण की कार्यवाही करे। 18 से 19 मीटर में फोरलेन सड़क अच्छी बन सकती है और जो वृक्ष लगे है वह बच सकते हैं। एयरपोर्ट का जो निर्माण कार्य अवशेष है उसको तेजी से कराया जाये। नये टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को भूमि का प्रस्ताव एवं आठ लेन मार्ग के लिए देवांगना मार्ग का जो प्रस्ताव एयरपोर्ट अथार्टी द्वारा भेजा गया है यह ठीक नहीं है। जिलाधिकारी से कहा कि इन्होंने प्रस्ताव गलत बनाया है। कार्य के अनुसार लैण्ड दिया जाये और मार्ग को टू लेन ही बनाया जाये। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद चित्रकूट अकांक्षात्मक जनपद है। यहॉं पर सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जाये। जिससे ये जनपद हर पायदान पर उच्चतम रैकिंग हासिल करें। यही सरकार की मंशा है।

आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने बैठक में मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश जनपद के विकास के लिए दिये गये हैं उसका सभी विभागों से अक्षरशः पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, विधायक मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी एके सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निमग, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0