राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आयोजित हुआ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत चिकित्सीय परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन...

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आयोजित हुआ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान

प्रकृति परीक्षण के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली के लिए दिए गए सुझाव

बाँदा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत चिकित्सीय परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय अतर्रा के चिकित्सकों की टीम ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया। प्रकृति परीक्षण एप के माध्यम से यह परीक्षण किया गया, जिसमें सभी को उनकी प्रकृति के आधार पर आहार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए।

यह भी पढ़े : बाँदा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित

कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी डॉ. आशीष अग्रवाल ने प्रकृति परीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को उनकी प्रकृति के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और बीमारियों की रोकथाम करना है।

चिकित्सकों की टीम, जिसमें डॉ. बाल गोविंद, डॉ. राजीव कुशवाहा और डॉ. महेंद्र सिंह शामिल थे, ने संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया। मोबाइल एप के माध्यम से वात, पित्त और कफ की प्रवृत्तियों का परीक्षण कर सभी को उनके शरीर की प्रकृति के अनुसार आहार और जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांदा - चित्रकूट दौरे पर, तेरहवीं संस्कार में होंगे शामिल

संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ल ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव डॉ. आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह अभियान आयुर्वेद के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है।

इस कार्यक्रम में संस्थान के डॉ. शैलेन्द्र बादल, डॉ. सुरेन्द्र कुमार और श्री हर्ष खरे सहित अन्य शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वस्थ भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0