सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बांदा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज...
बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बांदा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थापित मूर्ति का लोकार्पण किया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व सांसद आरके पटेल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में रानी दुर्गावती के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांदा - चित्रकूट दौरे पर, तेरहवीं संस्कार में होंगे शामिल
इसके बाद मुख्यमंत्री तेलंगाना के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर के महुवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उनके दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, और पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया गया।