चित्रकूट : पुलिस ने गांजा की खेती का किया भंडाफोड़
चोरीछिपे गांजा की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है...
5 कुंतल 70 किग्रा हरा गांजा खेत से कटवाया, 650 ग्राम सूखा गांजा भी बरामद, आरोपी को भेजा जेल
चित्रकूट। चोरीछिपे गांजा की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। खेत से पांच कुंतल 70 किग्रा व 650 ग्राम सूखा गांजा बरामद कर जेल भेजा है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन
रविवार को कोतवाली कर्वी में पत्रकारों से रूबरू हुए सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने बताया कि एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंधोइन स्थित खेत में लगे पांच कुंतल 70 किग्रा हरा गांजा के साथ बंधोइन के मोतीलाल निषाद पुत्र रामभजन को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 650 ग्राम सूखा भी बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि खेत में लगे हरे गांजा को कटवाकर सील किया गया है। उन्होंने बताया कि गांजा को सुखाकर बेंचने का कार्य आरोपी करता था। बाजार में बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रेभारी अजीत कुमार पांडेय, अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, दरोगा अंशुल कुमार, सिपाही गोलू भार्गव, पियूष शरण श्रीवास्तव, जय नारायण पटैरिया, आकाश सेन, विपिन कुमार, कुलदीप द्विवेदी, राहुल देव, विनोद यादव आदि रहे।
यह भी पढ़े : महिला वर्ग : जबलपुर ने चंदौली को हरा ट्राफी पर किया कब्जा
यह भी पढ़े : चित्रकूट : आश्रित को नौकरी, समय से मानदेय दिया जाए
यह भी पढ़े : चित्रकूट : वर्षों से किया गया कब्जा मुक्त