महिला वर्ग : जबलपुर ने चंदौली को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान...

Dec 25, 2023 - 00:44
Dec 25, 2023 - 00:50
 0  1
महिला वर्ग : जबलपुर ने चंदौली को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

प्रशासनिक एकादश ने जीता मैच

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप में रविवार को महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पूर्वांचल स्पोर्ट क्लब चंदौली बनाम जबलपुर के मध्य खेला गया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : आश्रित को नौकरी, समय से मानदेय दिया जाए

मैच के पूर्व मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्त, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल व विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर सतना ममता पांडेय, रविमाला सिंह, राजेश्वरी दुबे, वंदना पाठक, प्रो. अभय वर्मा, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट क्लब चंदौली ने प्रिया के 42, नैनशी के 21 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 97 रन बनाए। जबलपुर की निकिता, काजल को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम ने आफिया के शानदार 49, दिव्या के 16 और वैष्णवी के 11 रनों के योगदान से निर्धारित लक्ष्य को 13.2 ओवर में केवल दो विकट खोकर प्राप्त कर लिया। आफिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट की बेस्ट बैटर जबलपुर की आफिया, बेस्ट बॉलर चंदौली की शुभम पाल, बेस्ट फील्डर चंदौली की प्रीति और वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट जबलपुर की आफिया रहीं। उपविजेता एवं विजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : वर्षों से किया गया कब्जा मुक्त

प्रतियोगिता में दूसरा मैच प्रशासनिक एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासनिक एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में दो विकेट खोकर 115 रन बनाए। आशीष ने 26, दिग्विजय ने 24 और सुरेश ने शानदार 31 रनों का योगदान दिया। जवाब में नागरिक एकादश 12 ओवर में छह विकेट होकर केवल 71 रन बना सकी और यह मैच 44 रन से गवा दिया। बेस्ट बैट्समैन सुरेश सिंह, बेस्ट बॉलर दिग्विजय सिंह, बेस्ट फील्डर रामचरण और मैन ऑफ द मैच प्रशासनिक एकादश के दिग्विजय सिंह को प्रदान किया गया। मैच के अंपायर रोशन सेन, राधेश्याम वाघमारे, कामेंटेटर प्रेम यादव, सर्वेश निगम स्कोरर, शशिभूषण सिंह रहे। मैच को सफल बनाने में कमरुल इस्लाम,, अशोक सेन, महेश प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा आदि का योगदान सराहनीय रहा। आज चित्रकूट चैलेंज कप पुरुष वर्ग का फाइनल मैच भदोही और मैहर के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : बांदा : ये तारीख नोट कर ले, इस दिन शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0