चित्रकूट : पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़...

May 17, 2024 - 04:15
May 17, 2024 - 04:17
 0  2
चित्रकूट : पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पहाड़ के नीचे गढ्ढे में छिपकर बना रहे अवैध तमंचे, दस तमंचे, कारतूस बरामद

चित्रकूट(संवाददाता)। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर असलहो का जखीरा बरामद कर दो लोगों को पकड़ा है।

गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजकमल के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शिवरामपुर चौकी प्रभारी सत्यमपति त्रिपाठी ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना गुरुवार को तड़के करीब 3ः45 बजे रैपुरवा मोड़ के समीप पहाड़ के नीचे बने गड्ढे के आसपास घेराबंदी की। इस दौरान गांव के धनराज पटेल पुत्र शिवचरण व बांदा जिले के बबेरू हालमुकाम मंदाकिनी भवन सीतापुर के प्रिंस सोनी पुत्र गोरेलाल को पकड़ लिया। मौके से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से दस बने तमंचे, दो अर्द्धनिर्मित तमंचे, 15 कारतूस, एक भट्ठी, ड्रिल, ग्राइंडर मशीन, पांच नाल बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में जिला कारागार रगौली चौकी प्रभारी राजीव सिंह, सिपाही श्यामू, नरेन्द्र कुमार रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0