चित्रकूट : अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

व्हाट्सएप पर वीडियों कॉलिंग से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैक मेल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर...

चित्रकूट : अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम

क्षेत्राधिकारी शहर ने एसपी कार्यालय में पत्रकारों को दी जानकारी

चित्रकूट। व्हाट्सएप पर वीडियों कॉलिंग से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैक मेल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान राज्य के जिला डिंग थाना अकाता का रहने वाला सरफराज खान पुत्र अबरार है।
 
क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ने एसपी कार्यालय सभागार में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैक मेल करने वाले सरफराज खान पुत्र अबरार निवासी अकाता थाना कामा जिला डींग राजस्थान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि शहजाद पुत्र खिल्लू निवासी हथीन जिला नूह राज्य हरियाणा, इलाही उर्फ लियाकत पुत्र मकसूद निवासी अकाता थाना डींग राज्य राजस्थान, आबिद पुत्र इस्माइल निवासी पलड़ी थाना कामा जिला डींग राज्य राजस्थान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। शहर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शहर कोतवाल टीम ने शम्भू पेट्रोप पम्प तिराहा हैण्ड पम्प के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी रंग नीला आसमानी और एक हजार रूपये तलाशी लेने पर जिले हैं। बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को गंगा प्रसाद पुत्र रामदास निवासी स्टेशन रोड गांधीगंज कोतवाली कर्वी द्वारा कोतवाली कर्वी पर सूचना दी थी कि 11 अक्टूबर 2024 को मेरे भाई मृतक राकेश केशरवानी के मोबाइल नम्बर  पर कई बार फोन आया तथा उस नम्बर पर अश्लील वीडियों बनाकर लगातार पैसे की मांग मैसेज के द्वारा की जा रही थी। मेरे भाई मृतक राकेश केशरवानी द्वारा 61500 रूपये ब्लैकमेलर के फोन पेनं पर भेजा गया था। भेजने के बावजूद भी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बार बार ब्लैकमेल किया जाता रहा। इससे आहत होकर मेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विवेचना अपराध निरीक्षक लाखन सिंह को सुपुर्द की गयी।

निरीक्षक अपराध एवं उनकी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शम्भू पेट्रोप पम्प के पास एक खड़ा है। बोल चाल की भाषा मथुरा, राजस्थान की प्रतीत होती है। किसी आनलाइन फ्राड मुकदमें के सम्बन्ध में वकील से मिलने की बात कर रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर व्यक्ति को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूंछने पर  गिरफ्तारशुदा व्यक्ति ने अपना नाम सरफराज खान पुत्र अबरार निवासी अकाता थाना कामा जिला डींग राजस्थान बताया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल के व्हाट्एप पर सुन्दर सुन्दर लड़कियों की फोटो निकालकर प्रोफाइल पिक्चर में लगा ली थी ताकि झांसे में आया व्यक्ति यह समझे कि कोई लड़की बात कर रही है। इसके बाद मैनें वीडियों कॉल की थी, जिस मोबाइल से वीडियों काल की थी उसी मोबाइल के कैमरे के सामने दूसरा मोबाइल में पहले से लोड अश्लील वीडियों को चलाकर दिखाई थी।

झांसे में आये व्यक्ति राकेश केशरवानी के मोबाइल पर अश्लील स्क्रीन रिकार्डेड वीडियों भेजकर ब्लैकमेल कर रूपये की मांग किया था। किन्तु राकेश केशरवानी द्वारा रूपये नही दिये गये। तब मैने धमकी दिया कि तुम्हारा वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा जिससे तुम बदनाम हो जाओगे और तुम्हारे ऊपर पुलिस केस हो जाएगा। इसको धमकाने हेतु अश्लील स्क्रीन रिकार्डेड वीडियों अपने सीनियर साइबर फ्राड इलाही उर्फ लियाकत पुत्र मकसूद को भेजकर पुलिस अधिकारी बनकर डराने हेतु कहा गया था। इसमें साइबर सीनियर साइबर फ्राड आबिद पुत्र इस्माइल की मदद भी लिया गया था। हम सभी को शहजाद पुत्र खिल्लू द्वारा जानकारी दिया जा रहा थी कि हम लोगों को चित्रकूट पुलिस लगातर 15-20 दिन से खोज रही है। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 66 आईटी एक्ट की लोप करते हुए धारा 67 आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक लाखन सिंह, उप निरीक्षक अंशुल कुमार, मुख्य आरक्षी साकिर हुसैन शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0