एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट की सीआईसी में हुई परीक्षा
17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के निर्देशन में रविवार को 36 जूनियर डिवीजन एनसीसी चित्रकूट इंटर...

चित्रकूट। 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के निर्देशन में रविवार को 36 जूनियर डिवीजन एनसीसी चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के 46 बॉयज और गर्ल्स कैडेट्स की ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुई। इसमें पहले 3 घंटे की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट में संपादित कराई गई। राइफल टेस्ट, फील्ड क्राफ्ट और ड्रिल टेस्ट की परीक्षा हुई।
17 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज से आए हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह (एडम ऑफिसर), सूबेदार अमित राणा, हवलदार कृष्ण सिंह एवं हवलदार संजय सिंह द्वारा यह परीक्षा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान, सीनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुनील कुमार शुक्ला, जूनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला का नेतृत्व व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस वर्ष कुंभ मेला के कारण यह परीक्षा कुछ विलंब से संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद यादव, फूलचंद चंद्रवंशी, सतीश कुमार रैकवार व जयशंकर प्रसाद ओझा आदि ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
What's Your Reaction?






