चौथे दिन जारी रहा मंदाकिनी नदी सफाई अभियान
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान धर्मनगरी चित्रकूट में भी लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। श्रद्धालुओं को साफ स्वच्छ...
महाकुंभ के पहले तीर्थक्षेत्र में दुरुस्त हों यात्री सुविधाएं : अजीत सिंह
बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्र
चित्रकूट। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान धर्मनगरी चित्रकूट में भी लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। श्रद्धालुओं को साफ स्वच्छ मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाने का आनंद मिले इसके लिए बुंदेली सेना ने जहां एक ओर मंदाकिनी नदी सफाई अभियान शुरु किया है वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र सौंपकर तीर्थक्षेत्र में यात्री सुविधाएं चाकचौबंद कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ के दृष्टिगत रोड शो का किया आयोजन
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालु चित्रकूट आएंगे। प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ के लिए बड़े से बड़े इंतजाम कर रही है। ऐसे में यहां भी तीर्थ यात्रियों की सुविधा के इंतजाम बेहतर करने की जरूरत है। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी से भेंटकर उनसे यात्री सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई और उन्हें पत्र सौंपा गया। पत्र में मांग किया कि रामघाट में एक मात्र शौंचालय छोटे पुल के पास बना है। वह अव्यवस्थाओं का शिकार है। शौंचालय को रिनोवेट कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा पूरे रामघाट में सीढ़ियों में फिसलन की समस्या के लिए सीढ़ियों की सिंचाई विभाग से विधिवत सफाई स रैंनबसेरा को चकाचक करने के अलावा तीर्थक्षेत्र में लगभग एक दर्जन अतिरिक्त सफाई कर्मी नियुक्त करने, धर्मशाला, यात्री प्रतीक्षालय आदि की सूची सार्वजनिक जगहों पर लगवाने, वाहन किराया सूची लगवाने, चारो धाम की यात्रा के लिए समुचित प्रबंध के अलावा कामदगिरि परिक्रमा मार्ग, बरहा के हनुमान जी मुख्य गेट आदि में साफ सफाई के बेहतर इंतजाम, वाहन स्टैंडों, रामघाट आदि में नियमित पूंछतांछ काउंटर खोले जाएं।
यह भी पढ़े : बाँदा : युवती की गला घोंट हत्या कर, नाले में फेंकी गई थी लाश
बताया कि छोटे पुल से लेकर बूडे हनुमान जी मंदिर तक नदी भयंकर प्रदूषित थी। लिहाजा नदी की सफाई चौथे दिन जारी रही और बड़े पैमाने पर चोई घास, गंदगी नदी से बाहर की गई। साथ ही सिंचाई विभाग से नावें लगाकर रामघाट से कर्वी तक विधिवत सफाई की अपील की है।