युवती की गला घोंट हत्या कर, नाले में फेंकी गई थी लाश

बबेरू थाना क्षेत्र के गड़रा नाले के पुल के नीचे बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त हो गई है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का उसके शिक्षक...

Dec 19, 2024 - 23:22
Dec 20, 2024 - 10:32
 0  4
युवती की गला घोंट हत्या कर, नाले में फेंकी गई थी लाश
बांदा, बबेरू थाना क्षेत्र के गड़रा नाले के पुल के नीचे बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त हो गई है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का उसके शिक्षक से प्रेम संबंध था और शादी से इनकार करने पर शिक्षक ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह युवती का शव गड़रा नाले के पुल के नीचे मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के निशान और शरीर पर कई चोटें मिली हैं। मृतका के मोबाइल से उसकी पहचान मरका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के रूप में हुई है।मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और बबेरू में किराए के घर में रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के शिक्षक का उसके कमरे में आना-जाना लगा रहता था। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया और एक माह पहले घर ले आए थे। लेकिन शिक्षक लगातार बेटी को फोन करके बुलाता रहता था। शादी के लिए दबाव डालने पर शिक्षक अपनी मां के राजी न होने की बात कहकर मना कर देता था।

पिता ने आगे बताया कि उन्होंने इस मामले में ग्राम प्रधान को भी सूचित किया था। उन्होंने बेटी को कौशांबी के एक गांव में अपने मामा के यहां भेज दिया था, लेकिन वह कैसे वापस आ गई उन्हें पता नहीं है। उन्हें शक है कि शिक्षक ने ही उनकी बेटी की हत्या की है।
क्षेत्राधिकार बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है, जिससे घटना का राज खुलने की उम्मीद है।

यह मामला आनर किलिंग का भी लग रहा है, क्योंकि पिता ने बेटी की पिटाई भी की थी और उसका मोबाइल तोड़ दिया था। हालांकि पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0