दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ के दृष्टिगत रोड शो का किया आयोजन

सुशासन सप्ताह के दौरान नगर पालिका परिषद कर्वी परिसर से प्रारंभ होकर धनुष चौराहा तक महाकुंभ 2025 प्रयागराज...

Dec 20, 2024 - 10:58
Dec 20, 2024 - 11:15
 0  2
दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ के दृष्टिगत रोड शो का किया आयोजन

प्रशासन ने धर्मनगरी के श्रद्धालुओं के लिए किए पुख्ता इंतजाम

कलश पूजन कर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 
चित्रकूट। सुशासन सप्ताह के दौरान नगर पालिका परिषद कर्वी परिसर से प्रारंभ होकर धनुष चौराहा तक महाकुंभ 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत रोड शो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने विधिविधान से पूजन कर हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़े : बाँदा : युवती की गला घोंट हत्या कर, नाले में फेंकी गई थी लाश

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक दिव्य भव्य डिजिटल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। रैली के माध्यम से जनपद के सभी लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक महाकुंभ प्रयागराज पहुंचें। महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 2 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। धार्मिक नगरी चित्रकूट से मां मंदाकिनी का जल एकत्र करके महाकुंभ प्रयागराज में भेजा जा रहा है जो प्रयागराज में समाहित होगा। कलश का भी विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली है। यहां पर भी महाकुंभ प्रयागराज से श्रद्धालु स्नान करके काफी संख्या में आएंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, रेनबसेरा आदि सुविधाएं कराई है। ताकि धर्मनगरी में किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न हो। रोड शो रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की छात्राएं, गोपाल हिंदी संस्कृत पाठशाला रसिन के वेदाचार्य, पीआरडी जवान, युवक, महिला मंगल दल के सदस्य, स्पोर्ट्स के छात्र-छात्राएं, कामधेनु गौ माता द्वितीय मुखारविंद चित्रकूटधाम परिक्रमा मार्ग के गोपाल दास जी महाराज के साथ अन्य साधु संत शामिल रहे।

यह भी पढ़े : बाँदा : चलती इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में वृद्ध की मौत

रैली के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला, आरआई राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0