चित्रकूट : 82 रनो से हारा जौनपुर, फाइनल में पहुंची भदोही
भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में...

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप का पहला सेमीफाइनल मैच भदोही बनाम जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें भदोही ने जौनपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पायनियर्स क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल
मैच के पूर्व मुख्य अतिथि ग्रामोदय विवि के विभागाध्यक्ष खाद्य एवं कृषि अभियांत्रिकी अश्विनी दुग्गल एवं प्राचार्य दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र संजय सिन्हा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भदोही की टीम ने 82 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। भदोही के रॉकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज पूल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर बनाम मैहर के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : चित्रकूट समेत प्रदेश के 57 जनपदों में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने
इस मौके पर रमाकांत कुशवाहा, उज्जवल, राघवेंद्र, अमितेश, वरुण पटेल, अनुकरण, आयांश केशरवानी, सुनील दुबे आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बुन्देलखंड : खेतों में लहलहाई फसलों पर अब कीड़ों का हमला
What's Your Reaction?






