चित्रकूट : जल ज्ञान यात्रा निकाल बताई पानी की कीमत
भगवान श्री राम की कर्मभूमि में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बुधवार का दिन खास रहा...
जल उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
चित्रकूट। भगवान श्री राम की कर्मभूमि में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बुधवार का दिन खास रहा। छात्रों ने पानी की कीमत समझने के साथ ही जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की उपयोगिता भी जानी। गांव-गांव तक पहुंच रहे स्वच्छ पेयजल से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जानकारी पाकर स्कूली बच्चे काफी खुश दिखे। छात्रों को परियोजनाओं का भ्रमण करने के साथ जल गुणवत्ता की जांच भी करके दिखाई गई। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा को एडीएम नमामि गंगे एस. सुधाकरण और सीडीओ अमृत पाल कौर ने कलेक्ट्रेट ऑफिस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : छह माह से नहीं भुगतान तो लामबंद हुए प्रधान
स्कूली बच्चों को सबसे पहले डब्ल्यूटीपी अतरसुई ले जाया गया। जहां उन्हें जल शोधन की प्रक्रिया, महत्ता और उपयोगिता बताई गई। सिलौटा पाइप पेयजल परियोजना पहुंचे स्कूली बच्चों ने गांवों के घर-घर तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया देखी। इसके बाद बच्चों को ओवरहैड टैंक और सीडब्ल्यूआर भी दिखाया गया। फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षित महिलाओं ने जल गुणवत्ता की 11 तरह की जांच दिखाई। स्कूली बच्चों ने भी जल नमूनों की जांच की। कार्यक्रम समापन पर जल की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : सदन में सदर विधायक ने उठाए जनहित के मुद्दे