चित्रकूट : जिला कारागार में लगाया हेपेटाइटिस आउट रीच कैम्प

जिला कारागार में राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत हेपेटाइटिस आउट रीच कैंप का आयोजन किया गया...

Dec 1, 2023 - 23:05
Dec 1, 2023 - 23:09
 0  3
चित्रकूट : जिला कारागार में लगाया हेपेटाइटिस आउट रीच कैम्प

चित्रकूट। जिला कारागार में राष्ट्रीय वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत हेपेटाइटिस आउट रीच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 65 लक्षणयुक्त कैदियों की हेपेटाइटिस की जांच की गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी जेलर रजनीश सिंह ने फीता काटकर किया। कैंप में 65 लक्षणयुक्त कैदियों की हेपेटाइटिस की जांच कराई गई। इसमें एक रोगी हेपेटाइटिस बी धनात्मक पाया गया। आगे की जांच के लिए ब्लड सैंपल मेडिकल कॉलेज बांदा भेजी गई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : वोटर चेतना महाअभियान के तहत कैम्प लगा नए मतदाताओं के जुड़वाए नाम

इसमें जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अरुण पटेल, डॉ रामानुजम, जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ बिलाल अहमद, लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : कोटा तो 628 का पर आवेदन मिले केवल 366, आखिर चूक हो रही है कहां

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0