चित्रकूट : ग्रुप डी : पहले लीग मैच में महोबा ने कटनी को हराया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का पहला लीग मैच कटनी और महोबा के...
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का पहला लीग मैच कटनी और महोबा के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि एएसडीएम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। कटनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 134 रन बनाए। बल्लेबाज कृष्णा ने 55, सचिन ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाज याशु वर्धन ने 4, अमन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोबा की टीम 11.1 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। बल्लेबाज अर्पित ने 20 गेंद में 42 रन, याशु वर्धन ने 39 रन की पारी खेली। मैन आफ द मैच यशू वर्धन रहे।
यह भी पढ़े : यूपी में कोहरे का कहर, इन 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट,अब बढेगी सर्दी
मैच के अम्पायर विजय भारद्वाज, ऋषि यादव, स्कोरर सौरभ नाहर, मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा, शमसुद्दीन खान, राकेश मिश्रा, इरफान खान आदि मौजूद रहे। आज प्रयागराज और सीधी के बीच मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : योगी सरकार का बड़ा निर्णय, अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध