राम वनगमन मार्ग के लिए जल्द कराएं भूमि अधिग्रहण : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मार्ग 731ए राम वनगमन मार्ग पैकेज-5 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति...

Nov 17, 2024 - 23:09
Nov 17, 2024 - 23:11
 0  5
राम वनगमन मार्ग के लिए जल्द कराएं भूमि अधिग्रहण : डीएम

प्रगति समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मार्ग 731ए राम वनगमन मार्ग पैकेज-5 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति, 800 मेगा वाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क के लिए अधिग्रहण भूमि के सापेक्ष लंबित वादों के निस्तारण एवं यूपीसीडा के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : राष्ट्रीय सर्वेक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण

राम वनगमन मार्ग में जनपद के 34 ग्राम पंचायत आच्छादित है जो जनपद के लिए विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। डीएम ने भूमि अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली। लेखपालों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में किसानों के द्वारा अंश निर्धारण अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है वह तत्काल अंश निर्धारण कर जमा करें। उन्होंने संबंधित उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि इसमें लेखपालों को लगाकर जल्द अधिग्रहण कराएं। कहा कि किसानों को समय से भुगतान भी करते रहें। किसी प्रकार की किसानों को समस्या नहीं आनी चाहिए। एसडीएम राजापुर व मानिकपुर को निर्देशित किया कि अन्य जनपदों की राम वनगमन मार्ग की प्रगति अच्छी है। यहां भी प्रगति कराए। 

यह भी पढ़े : देहरी पर दवाई और डिजिटल युग की सच्चाई

डीएम ने 800 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की प्रगति की समीक्षा की। जिस पर टूस्को द्वारा बताया गया कि 34 सौ एकड़ के सापेक्ष अब तक 3234 एकड प्राप्त हो गई है। डीएम ने निर्देशित किया कि जमीन का अधिग्रहण लीज पर करते रहें एवं अवशेष जमीनों को भी जल्द पूर्ण करें। जिस जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है उसको तारों से बाउंड्री भी बनाएं। जिससे सुरक्षा बनी रहे। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम पूजा शाहू, मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा, मऊ एसडीएम सौरभ यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्द्धन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड संतोष कुमार सिंह, टूस्को से डीजीएम जेएन सिंह, एई एनएच पीडब्ल्यूडी प्रयागराज नितिन कुमार, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह सहित संबंधित अधिकारी, लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0