चित्रकूट : आज से शुरू दीपदान मेला, भीड़ की बढ़ी संभावना
पांच दिवसीय दीपदान मेला की शुरूआत आज से शुरू हो जाएगी...
चित्रकूट। पांच दिवसीय दीपदान मेला की शुरूआत आज से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए धर्मनगरी क्षेत्र में इस बार बिजली के उपकरणों की भव्य सजावट की गई है। इस बार सोमवती अमावस्या पडने के कारण संभवना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होगी, जो मंदाकिनी नदी में स्नान कर दीपदान करने के साथ परिक्रमा लगाएंगे। यूपी-एमपी सीमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में पारित हुए प्रस्ताव
पांच दिवसीय दीपदान मेला की शुरूआत नौ नवंबर से शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही कि धनतेरस पर्व से श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने लगेगी। दिवाली पर्व में लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। जिसमें छह विशाल एलईडी गेट भी बनाए गए है। जिसमें धार्मिक चित्र श्रद्धालुओं को लुभा रहे हैं। इसके अलावा 16 प्रमुख स्थल की भव्य सजावट की गई है। जिसको देखते हुए इस बार चित्रकूट विशेष प्राधिकरण व नगर पालिका परिषद की तरफ से सजावट की जा रही है। जिसस रामघाट से लेकर जिला मुख्यालय तक जगह-जगह बिजली के उपकरणों के तोरण द्वार बनाए गए हैं। रंग बिरंगी झालरें भी लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े : दीपावली मेले में बुंदेली लोक विधाओं को संजीवनी देगा उप्र चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद - अभिषेक आनंद