डीएम ने किशोर संप्रेक्षण गृह के लिए नवीन भवन का लिया जायजा
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के लिए किराये पर लिये जाने के लिए प्रस्तावित नवीन...
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के लिए किराये पर लिये जाने के लिए प्रस्तावित नवीन भवन एसडीएम कालोनी शिवपुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रस्तावित भवन किशोर न्याय समिति के आदेश के क्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही जेल का हस्तांतरण किया जाए। कहाँ कि यहां पर बच्चों के लिए कमरा, बड़ा हाल, धूप, वेंटीलेशन के साथ खेलने के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह को पीछे बाउंड्रीवॉल से भी सुरक्षित रखें। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : कोर्ट काम्पलेक्स निर्माण को चिन्हित भूमि व सर्किट हाउस का किया निरीक्षण
यह भी पढ़े : झाँसी : मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बलि का बकरा बनें आउटसोर्सिंग कर्मचारी, नौकरी समाप्त