डीएम ने सीएचसी पहाड़ी का किया औचक निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया...

डीएम ने सीएचसी पहाड़ी का किया औचक निरीक्षण

पहाड़ी (चित्रकूट)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ नर्स वार्ड, प्रसव कक्ष, एनबीएसयू वार्ड, अधीक्षक कक्ष, आयुष्मान वार्ड, ईसीआरपी 20 सैया कक्ष, बीपीएचयू सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्टाफ नर्स की उपस्थिति के बारे में जानकारी की। कहां कि स्टाफ नर्स समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहें। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : विकास की बाट जोह रहा 1860 में बना टाउन एरिया राजापुर

तत्पश्चात उन्होंने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। प्रति माह डिलीवरी के बारे में पूछा। जिस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग ढाई सौ के आसपास डिलीवरी हो जाती है। डीएम ने कहा कि कोई भी डिलीवरी केस रेफर न करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे एनबीएसयू वार्ड में मानक के अनुसार कमरे को वातानुकूलित करने के निर्देश दिए। एक तरफ की बाउंड्री टूटी होने पर मरम्मत अनुरक्षण मद से कराने के लिए कहा है। ईसीआरपी कक्ष में चल रहे आशा, एएनएम, सीएचओ के एमआर इमेनाईजेशन ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया। कहा कि 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक जो छूटे हुए बच्चे हैं उनको वैक्सीनेशन कराएं। मोबाइल नंबर भी नोट करें। कैंपस में ही नवनिर्मित बीपीएचयू सेंटर मानक के अनुसार निर्माण करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : क्राप कटिंग में आंकी गई धान उत्पादन क्षमता

इसके बाद डीएम ने सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यलय का निरीक्षण किया। वहां मौजूद कृषक से समस्या के बारे में जानकारी ली। सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह शहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0