चित्रकूट : पुलिस कर्मियों को दिया गया साइबर अपराध रोकथाम का प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपर पुलिस...
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक दिवसीय साइबर अपराधों से बचाव के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : विजेता छात्र-छात्राओं को कराया भ्रमण
इस कार्यशाला में जनपद के समस्त थानों के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कम्पयूटर ऑपरेटर एवं आरक्षीगण सहित कुल 62 अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में साइबर अपराधों की विवेचना के लिए डिजिटल, फॉरेन्सिंक एवं अन्य साइबर तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल के माध्यम से साइबर क्राइम ट्रेनिंग का बेसिक कोर्स कराया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पेशी तारीख के समय मौजूद रहें शासकीय अधिवक्ता : डीएम
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक विजय सिंह, साइबर सेल आरक्षी प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।