चित्रकूट : विजेता छात्र-छात्राओं को कराया भ्रमण
विश्व पर्यटन दिवस को जनपद में उत्कृष्ट रूप से मनाये जाने के लिए विद्यालयों में गठित युवा...
चित्रकूट। विश्व पर्यटन दिवस को जनपद में उत्कृष्ट रूप से मनाये जाने के लिए विद्यालयों में गठित युवा पर्यटन क्लब के छात्र, छात्राओं के मध्य निबन्ध, पेटिंग, सेल्फी, रीलस आदि की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पेशी तारीख के समय मौजूद रहें शासकीय अधिवक्ता : डीएम
विजेताओं को एैतिहासिक स्थल सोमनाथ मंदिर चर, गणेश बाग के किला का भ्रमण पर्यटन विभाग ने कराया। शैक्षणिक भ्रमण वाहन को मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक विद्यालय के प्रतियोगिता में प्रथम विद्यार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को पर्यटन साहित्य भी उपलब्ध कराया गया।
यह भी पढ़े : गणेश विसर्जन में बांदा शहर में 14 घंटे रहेगा यातायात डायवर्जन
इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालर्य, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलेज, चित्रकूट इण्टर कॉलेज के 60 विद्यार्थी उपस्थित रहें। पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी पर्यटन पुलिस रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने दी।