बच्चों को पेड़ लगाने को किया प्रेरित
उच्च प्राथमिक विद्यालय भौरीं भाग एक में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत ’विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया...

चित्रकूट। उच्च प्राथमिक विद्यालय भौरीं भाग एक में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत ’विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिका शहनाज बानो ने बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड़ो के महत्व को बताया। बच्चों ने अपने परिवेश में पाये जाने वाले पेड़ पौधों के नाम लिखे और पेड़ो को लगाने के साथ बचाव के लिए संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






