17 से 25 दिसम्बर तक होगा चित्रकूट चैलेंज कप

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला चित्रकूट चैलेंज कप...

Nov 27, 2023 - 22:55
Nov 27, 2023 - 22:58
 0  3
17 से 25 दिसम्बर तक होगा चित्रकूट चैलेंज कप

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला चित्रकूट चैलेंज कप के आयोजन के संबंध में आयोजक चित्रकूट स्पोर्ट क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के पदाधिकारियो की बैठक डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन के निर्देशन में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के संरक्षक पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने अध्यक्षता की। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 17 से 25 दिसंबर तक चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन चित्रकूट में होगा। क्लब के मुख्य संरक्षक श्री मिश्रा ने टूर्नामेंट में शामिल हो रही टीमों के उत्तम आवास एवं भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। संरक्षक अशोक गुप्ता ने टूर्नामेंट के बेहतर कार्यान्वयन एवं संचालन का सुझाव दिया। 

यह भी पढ़े : हमीरपुर : कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में बीच सड़क मक्के की दाल की मची लूट

आयोजन समिति के अध्यक्ष डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की बात कही। बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, पूर्व भारतीय हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के खेल प्रशिक्षक तुषारकांत शास्त्री, वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र अग्रवाल, क्लब के संरक्षक राममनोहर वर्मा, अमित श्रीवास्तव, चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के सर्वेश निगम, कमरुल इस्लाम, राजकरण वर्मा, अशोक सेन, मनीष वर्मा, शशि भूषण सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे। क्लब के संयोजक कमलेश कुमार आर्य ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़े : ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों का सफर हुआ आसान, मंडल के 103 रूटों पर चलेंगी रोडवेज बसें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0