जल्द बनाएअधूरे शौचालय, तभी मिलेगी दूसरी किश्त : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजना अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों...

Mar 19, 2025 - 11:00
Mar 19, 2025 - 11:01
 0  2
जल्द बनाएअधूरे शौचालय, तभी मिलेगी दूसरी किश्त : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजना अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों के विचार विमर्श एवं आगामी रणनीति तैयार किए जाने के उद्देश्य से बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

डीएम ने सामुदायिक शौचालय के हैंडओवर एवं प्रगति की समीक्षा में कहा कि जिन शौचायलयों का कार्य पूरा हो गया है उनका जियो टैग भी कराए एवं जो कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है उसे शीघ्र पूरा करें। तभी दूसरी किश्त दी जाएगी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत यह सुनिश्चित कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली मीटिंग से पहले कितने शौचालय में पानी आ रहा है, कितने शौचालय टूट गए हैं ब्लॉकवार सूचना दें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों के दो माह के लंबित मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि भुगतान के लिए शासन से पत्राचार करें। व्यय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर काम पूरा हो गया हैं वहां पर भुगतान कराएं। जितने भी काम होने की स्थिति में है उसको नियमानुसार किया जाए नहीं तो कंसलटिंग इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पर आरआरसी के लिए जमीन नहीं मिली है संबंधित उप जिलाधिकारी को पत्र लिखें। रेट्रो फिटिंग की सर्वे की प्रगति के संबंध में जानकारी की। कहा कि सर्वे पूरा प्लान बनाकर वर्षवार प्रेषित करें। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि शाशन द्वारा निर्देशित किसी एक ग्रामीण महिला व स्वयं सहायता समूह के साथ वर्मी कंपोस्ट के लिए एएमयू पर कार्य करें।नी चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, जिला कृषि अधिकारी आरप शुक्ला सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0