भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं हो रही प्रभावित : सुनील शुक्ला

ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में जिले के सभी प्रधान लामबंद होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर...

Nov 18, 2024 - 23:02
Nov 18, 2024 - 23:04
 0  1
भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं हो रही प्रभावित : सुनील शुक्ला

कहा कि जल्द भुगतान न हुआ तो गौशाला की चाभी जमा करेंगें प्रधान

प्रधानों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

चित्रकूट। ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में जिले के सभी प्रधान लामबंद होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर प्रधानों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। एडीएम उमेशचंद्र निगम ने पहुंचकर प्रधानों की समस्याएं सुनीं और ज्ञापन लिया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ

प्रधानों ने ज्ञापन में अवगत कराया कि पिछले 15 जुलाई से लिखित आदेश होने पर गौशालाओं का संचालन शुरु किया गया था। जनपद में अगस्त माह से सभी गौशालाएं संचालित हो रही है। जिनकी रोजाना जीपीएस फोटोग्राफ के अलावा जिले व ब्लाक स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी भ्रमण कर निरीक्षण भी करते रहे है। पांच महीने बीतने जा रहे है, लेकिन अभी तक भरण-पोषण का कोई भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं अब प्रभावित हो रही है। संचालन करना मुश्किल होता जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को फर्क नहीं नहीं पड़ रहा है। कई बार अवगत कराने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारी यह दबाव बना रहे हैं कि अक्टूबर माह से ही मांग पत्र लगाया जाए। इस पर कोई भी प्रधान सहमत नहीं है। कहा कि अगर अगस्त माह से भुगतान नहीं हुआ तो गौशालाओं में होने वाली अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। जल्द ही सभी प्रधान गौशालाओं की चाभी कलेक्ट्रेट सभागार में एक साथ जमा कर देंगे। कलेक्ट्रेट से प्रधान विकास भवन पहुंचे। सीडीओ अमृतपाल कौर से वार्ता हुई। सीडीओ ने कहा कि अभी अक्टूबर माह का ही भुगतान किया गया। पिछले अन्य महीनों के भुगतान को लेकर शासन से धनराशि मांगी जाएगी।

यह भी पढ़े : अनुपमा ने रुद्राष्टकम को कथक शैली में किया प्रस्तुत

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कर्वी विष्णुकात पांडेय, पहाड़ी अभिलाष पटेल, रामनगर पुष्पलता सिंह, मऊ जगदीश पटेल, मीडिया प्रभारी विपिन मिश्रा, इंद्रजीत, आनंद सिंह पटेल, रघुनंदन, कृष्णा रावत, बेलपतिया, प्रदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विक्की सिंह, राकेश द्विवेदी, जगदीश पटेल, अरुण सिंह, कमल यादव, दीपक तिवारी, सुनील शुक्ला, विद्यासागर, करन सिंह, दादूराज, रामनाथ, रामशरण, रामेश्वर, विपिन, रवि कुमार, राधेश्याम, रामबाबू, रामआसरे, राजेन्द्र सिंह, मुन्ना आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0