पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ

महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिव्यांग श्रेणी के बच्चों की...

Nov 18, 2024 - 22:55
Nov 18, 2024 - 22:58
 0  6
पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ

दिव्यांगों विद्यार्थियों को बेहतर सपोर्ट शिक्षा प्रदान करेंगें प्रशिक्षित शिक्षक

चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिव्यांग श्रेणी के बच्चों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने तथा उन्हें उसी के अनुरूप शैक्षिक सपोर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में समर्थ ऐप पर नामित किया गया है। 

यह भी पढ़े : अनुपमा ने रुद्राष्टकम को कथक शैली में किया प्रस्तुत

विकासखंड रामनगर के ऐसे 78 नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से बीआरसी रामनगर के सभागार में प्रारंभ हुई। यह प्रशिक्षण 50-50 प्रतिभागियों के बैच में दिए जाने का निर्देश है। ऐसे में 78 प्रतिभागियों को दो बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि विकासखंड रामनगर के अंतर्गत विद्यालयों में कुल 348 दिव्यांग बच्चे समर्थ पोर्टल पर रजिस्टर्ड किए गए हैं। रामनगर के 157 विद्यालयों में से 79 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2023-24 में संपन्न हो गया था। शेष बचे 78 विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण इस वर्ष कराया जा रहा है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में समस्त प्रतिभागी शिक्षकों को बच्चों में विभिन्न दिव्यांगताओं की पहचान करने, दिव्यांगता की श्रेणी की अनुरूप छात्र-छात्राओं को किस प्रकार से बेहतर शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जा सकता है व उनके अभिभावकों का किस प्रकार से बेहतर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है तथा दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिए बनाए गए समर्थ पोर्टल पर विभिन्न सूचनाएं कैसे दर्ज की जा सकती हैं तथा पोर्टल पर उपलब्ध रिपोर्ट का किस प्रकार से विश्लेषण कर अपने विद्यालय में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है आदि विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय के दिव्यांग श्रेणी के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षिक अनुसमर्थन प्रदान किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर संजय कुमार पांडेय, गुड़िया रानी त्रिपाठी सहित दो प्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0