मंदाकिनी नदी सफाई व संरक्षण के लिए अजीत सिंह सम्मानित
ओरछा में आयोजित पांच दिवसीय राम महोत्सव के समापन पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष को मंदाकिनी नदी सफाई...

राम महोत्सव में सम्मानित हुए बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष
चित्रकूट। ओरछा में आयोजित पांच दिवसीय राम महोत्सव के समापन पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष को मंदाकिनी नदी सफाई व संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूपी व एमपी के कई मंत्रियों व बड़ी तादाद में बुंदेलखंड की प्रतिभाओं ने शिरकत किया।
मशहूर कवि कुमार विश्वास के पिता डा. चंद्रपाल शर्मा व सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने राम महोत्सव के समापन पर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को नदी सफाई के लिए सम्मानित किया। पाँच दिवसीय राम महोत्सव में बुंदेलखंड की दर्जनों प्रतिभाओं नें अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, एमएलसी पवन चौहान, कर्नल बीआर शर्मा, कर्नल मनेन्द्र सिंह, कर्नल प्रशस्ति चौहान, असिस्टेंट कमिशनर अजीत कुमार सिंह समेंत बड़ी तादाद में रामकथा मर्मज्ञ, महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे। रोज सुबह से धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई। इसके बाद कई सत्रों में प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रोज प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डा. आश्रय सिंह, जगमोहन जोशी, आरिफ शहडोली, सोनू चौहान आदि दर्जनों सहयोगी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






