प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

रामनगर ब्लाक में सोमवार को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार...

प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता रामनगर में संपन्न 

चित्रकूट। रामनगर ब्लाक में सोमवार को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा द्वारा किया गया। वहीं पर आज मंगलवार को कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गोस्वामी इंटर कॉलेज जीवन के प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य शिव शंकर चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग एवं जिला मंत्री नारायण सिंह जी की उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक 100 मीटर दौड़ कमल कुमार, 200 मीटर दौड़ कमल कुमार और लंबी कूद में कमल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करके चौंपियनशिप प्राप्त की। इसी प्रकार बालिका पूजा देवी ने 100 मीटर, 200 मीटर और ऊंची कूद पर अपना स्थान बनाते हुए चौंपियनशिप प्राप्त की। कबड्डी विजेता संकुल रामनगर को को विजेता, संकुल हन्ना गोला फेक बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय रगोली बालिका राजकुमारी ने अपना स्थान बनाया। 

प्राथमिक स्तर बालक में 50 मीटर दौड़ सचिन 100 मीटर दौड,़ रामराज 200 मीटर दौड़, विनय बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड,़ अल्पना 100 मीटर दौड़, खुशी 200 मीटर दौड़, संगीता 400 मीटर दौड़ विजेता रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विकासखंड रामनगर में संपन्न होने वाली क्रीडा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर, सभी व्यायाम शिक्षक, ब्लाक रामनगर के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों की सराहना करते हुए जिले स्तर पर अपना स्थान बनाए रखने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला एवं विराट शुक्ला द्वारा किया गया। समापन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई रामनगर की टीम ने सम्मानित किया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0