मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : 91 जोडे़ ने दाम्पत्य जीवन में रखा कदम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनां अंतर्गत मंगलवार को सीपी गौतम महाविद्यालय देउधा रामनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ...
चित्रकूट। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनां अंतर्गत मंगलवार को सीपी गौतम महाविद्यालय देउधा रामनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने स्काई ग्लास ब्रिज का किया निरीक्षण
सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने 98 जोड़ो के सापेक्ष उपस्थित 91 नवविवाहित जोड़ो को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत करते हुए पौधे भेंट किए।
यह भी पढ़े : परीक्षा नकलविहीन सकुशल संपन्न कराने को दिए निर्देश
गायत्री शक्तिपीठ के संचालक प्रमुख आचार्य रामनारायण त्रिपाठी एवं सह आचार्यों ने विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर सहित जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शैलेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मऊ राम जी मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : नगरीय समाधान दिवस का हुआ आयोजन