नगरीय समाधान दिवस का हुआ आयोजन

नगर पालिका परिषद में मंगलवार को नगरीय समाधान दिवस का आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ...

नगरीय समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद में मंगलवार को नगरीय समाधान दिवस का आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें नगरवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर निराकरण भी तत्काल किया गया। प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य तहसील स्तर पर पेंडिंग होने पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई। कहां कि लेखपाल मौके पर न जाकर ऑफिस में बैठकर ही सत्यापन की औपचारिकता कर रहे हैं। जिससे तमाम पात्र लाभार्थियों को अपात्र किया गया। इस पर अध्यक्ष ने तत्काल एसडीम सदर को फोन कर लंबित मामलों को निस्तारित कराने के लिए कहा हैं। 

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

नगरीय समाधान दिवस में सबसे ज्यादा समस्याएं बिजली और आवास की आई। लगभग 35 लोगों के पीएम आवास फार्म भराए गए। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था, नाली सफाई, सड़क निर्माण, जल निकास, विद्युतीकरण आदि समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समाधान दिवस में ईओ लाल जी यादव, एसडीओ विद्युत अनिल कुमार, समाज कल्याण विभाग के श्यामबाबू, डीएसओ कार्यालय के जितेंद्र सिंह कुशवाहा, डूडा के राजकुमार, जल संस्थान के जेई सहित सभासद शंकर यादव, अरूण तिवारी, अनुज निगम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अब 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक में दौड़ेंगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0