डीएम-एसपी ने स्काई ग्लास ब्रिज का किया निरीक्षण
डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को तहसील मानिकपुर अंतर्गत तुलसी जलप्रपात...
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को तहसील मानिकपुर अंतर्गत तुलसी जलप्रपात में उत्तर प्रदेश का पहला स्काई ग्लास ब्रिज के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : परीक्षा नकलविहीन सकुशल संपन्न कराने को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि यहां पर गार्डेन का निर्माण कराया जाए। सेल्फी प्वाइंट भी बने। इको टूरिज्म में इसके और कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। स्काई ग्लास ब्रिज का जो निर्माण कार्य अभी अधूरा है उसको तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से पूर्ण कराएं। पार्क की अच्छी तरह से साफ सफाई तथा पेड़ पौधे भी लगवाए जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर रामजन्म यादव, रेंजर मोहम्मद नसीम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : नगरीय समाधान दिवस का हुआ आयोजन