जल्द चल सकती है चंबल और इंटरसिटी एक्सप्रेस ?

कोरोना महामारी के चलते रेलवे की अभी भी बहुत सारी ट्रेन नहीं चल रही हैं। बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में भी कुछ ही ट्रेनें चल रही हैं..

जल्द चल सकती है चंबल और इंटरसिटी एक्सप्रेस ?
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

कोरोना महामारी के चलते रेलवे की अभी भी बहुत सारी ट्रेन नहीं चल रही हैं। बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में भी कुछ ही ट्रेनें चल रही हैं, अभी कुछ दिन पहले हमने आपको अपडेट भी दिया था, कि यहाँ (बुन्देलखण्ड) के जिले चित्रकूटधाम कर्वी, बाँदा, झाँसी, हमीरपुर, महोबा, दमोह, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, महोबा आदि से कितनी ट्रेनें चल रही हैं।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरने वाली नयी ट्रेनों की ताजा स्तिथि, जानें यहाँ

हमे बहुत से लोगों के कमेंट आये और फ़ोन कॉल्स भी की और ट्रेनें जैसे कि चम्बल और इंटरसिटी एक्सप्रेस ये कब से चलेंगी ?  इसके अलावा कुछ लोग पैसेंजर क्यों नहीं चल रही इस वजह से भी परेशान थे।

हमने जब रेलवे के अधिकारीयों से बात करी तो पता चला कि कोरोना के चलते बहुत कम लोग ही ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, अब जब लोग ट्रेनों में सफर ही नहीं करेंगे तो रेलवे को नुकसान ही होगा और फिर खाली ट्रेन चलाने का क्या मतलब?

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में 13 माह बाद शुरू हो जाएगा यातायात

Railway News | Banda | Allahabad | Jhansi | Chambal Express | Intercity Express

इंटरसिटी ट्रेन जब पिछले माह रेलवे ने शुरू की थी तो इसी तर्ज पर कि लोग यदि यात्रा इस ट्रैन से करते रहेंगे तो गाडी आगे भी चलायी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ लोग कोरोना के चलते ज्यादा सफर नहीं किये, जिस वजह से मजबूरन इस ट्रेन को बंद करना पड़ा। 

अब अगर आप लोग ये चाहते हैं कि ये ट्रेने शुरू हो, तो हमारी इस खबर को फॉरवर्ड कीजिये और आप लोग ज्यादा से ज्यादा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करिये। 

अगर ज्यादा लोगों की डिमांड्स बढ़ी इस ट्रेन के चलने को लेकर तब हम आपकी आवाज रेलवे के अधिकारीयों तक ज़रूर पहुचायेंगे, तब होसकता है कि ये आपकी ट्रेन रेलवे चला दे।

यह भी पढ़ें - जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ने को तैयार

 Intercity Express | Railway News | Banda | Allahabad | Jhansi | Chambal Express

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0