बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरने वाली नयी ट्रेनों की ताजा स्तिथि, जानें यहाँ

बुन्देलखण्ड के चित्रकूटधाम कर्वी, बाँदा, झाँसी, हमीरपुर, महोबा, दमोह, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, महोबा आदि जगहों से गुजर रही हैं उनकी आप ये लिस्ट देखिये

बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरने वाली नयी ट्रेनों की ताजा स्तिथि, जानें यहाँ
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

कोरोना महामारी के चलते रेलवे अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चला रहा है. जैसे ही कोई नयी ट्रेन चलने वाली होती है हमारा प्रयास भी रहता है आप तक जल्दी से अपडेट पहुचायें। 

रेलवे की कोशिश है की कोविड को देखते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ ट्रेनों में न बढ़ने पायें, अगर भीड़ बढ़ती है तो ट्रेनें और चलायी जाएँगी।

यह भी पढ़ें - हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुरू

फिलहाल ये ट्रेनें जो बुन्देलखण्ड के चित्रकूटधाम कर्वी, बाँदा, झाँसी, हमीरपुर, महोबा, दमोह, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, महोबा आदि जगहों से गुजर रही हैं उनकी आप ये लिस्ट देखिये और कौन सी ट्रेन आपके लिए सही रहेगी देख लीजिये..

02191/02920 जबलपुर हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस

ये स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर चित्रकूट, बाँदा, भरुआ होते हुए कानपुर के रास्ते लखनऊ होते हुए हरिद्वार जाएगी।

01449/01450 जबलपुर वैष्णो देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस

ये स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर दमोह होते हुए झाँसी के रास्ते नई दिल्ली होते हुए वैष्णो देवी कटरा जाएगी।

Indian Railways | Special Trains | Bundelkhand

08215/08216 दुर्ग जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस

ये स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग, रायपुर से चलकर दमोह होते हुए झाँसी के रास्ते नई दिल्ली होते हुए जम्मू तवी जाएगी।

यह भी पढ़ें - जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ने को तैयार

08141/08142 खजुराहो कुरुक्षेत्र स्पेशल एक्सप्रेस

ये स्पेशल एक्सप्रेस खजुराहो से चलकर छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर होते हुए झाँसी के रास्ते नई दिल्ली होते हुए कुरुक्षेत्र जाएगी।

01103/01104 झाँसी बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल

ये सुपरफास्ट स्पेशल झाँसी से ही शुरू होगी, फिर दतिया, ग्वालियर के रास्ते उज्जैन होते हुए वडोदरा से बांद्रा टर्मिनस जाएगी।

02919/02920 डॉ अम्बेडकर नगर वैष्णो देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस

ये स्पेशल एक्सप्रेस डॉ अम्बेडकर नगर, इंदौर, उज्जैन होते हुए भोपाल, ललितपुर के रास्ते झाँसी, दतिया होते हुए वैष्णो देवी कटरा जाएगी।

लेकिन इस कोरोना को देखते हुए रेलवे बहुत सावधानी बरत रहा है यात्रियों की पूरी जांच हो जाने के बाद ही उन्हें ट्रेनों में बैठने दिया जा रहा है।

Indian Railways | Special Trains | Bundelkhand

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2022 तक तैयार करने की कवायद तेज

हमारी भी सलाह है अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो ज्यादा सामान साथ न ले जाएँ, और मास्क जरूर लगायें, सामाजिक दूरी भी बनाएं रखें।

इसके अलावा जैसे ही बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरते हुए कोई नयी  ट्रेन शुरू होगी हम आपको अपडेट पहुंचाते रहेंगे।

ये हमारी स्पेशल रिपोर्ट  आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और फॉरवार्ड करियेगा, यदि आपके मन में कोई सुझाव या कोई प्रशन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0