ग्रामोदय विवि में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा विषयक व्याख्यान माला में पहुंचे सीएम डा मोहन यादव

आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रविवार को पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन...

ग्रामोदय विवि में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा विषयक व्याख्यान माला में पहुंचे सीएम डा मोहन यादव

विवि के विकास के लिए मप्र सरकार करेगी हर संभव प्रयास : सीएम

चित्रकूट। आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रविवार को पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ग्रामोदय परिवार ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। कहा कि विवि ने उच्च शिक्षा के सभी आयामों पर अच्छा काम किया है। 

यह भी पढ़े : देवांगना मार्ग का लोक निर्माण विभाग विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वाल्मीकि सभागार में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा विषयक व्याख्यान माला के मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शिरकत किया। उन्होंने कहा कि भारतरत्न नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित ग्रामोदय विवि में आने से प्रेम और आनंद का अनुभव हो रहा है। नाना जी के नाम से जुड़े इस विवि के विकास के लिए प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विवि की  दो श्रेणी बना रखी है। एक शासकीय और दूसरी अशासकीय है। सरकार का दायित्व होता है कि वे शासकीय विवि को  आवश्यक संसाधन और सुविधाएं बढ़ाने में सहायक बन सकें। इस दिशा में मध्य प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है। राज्यपाल से उनकी चर्चा हुई है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के कुलगुरुओ की बैठक संभव है। इस मौके पर विवि कु कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार से जुड़ी गतिविधियों, अकादमिक, प्रशासनिक, आर्थिक स्थिति से अवगत कराया। व्याख्यान माला का संचालन डॉ ललित कुमार सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्रजेश शुक्ला को मिला सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड

इस दौरान पशु पालन एवं डेयरी विभाग के राज्य मंत्री लखन पटेल, संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना के सांसद गणेश सिंह और दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0