देवांगना मार्ग का लोक निर्माण विभाग विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग अमित आसेरी एवं डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान संख्या 58...

Oct 28, 2024 - 00:33
Oct 28, 2024 - 00:35
 0  1
देवांगना मार्ग का लोक निर्माण विभाग विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

मैनपावर बढ़ाकर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग अमित आसेरी एवं डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान संख्या 58 के अधीन नावार्ड वित्त पोषित आर आईडीएफ 29 योजना के अंतर्गत जनपद के पटेल तिराहा से कर्वी-देवांगना मार्ग पर देवांगना घाटी तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्रजेश शुक्ला को मिला सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड

निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति बहुत धीमी पाई गई। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार को निर्देश दिए गए कि मैन पावर और मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए। यह भी कहा कि शासन के मंशा अनुरूप कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कर्वी देवांगना मार्ग में गड्ढे हो गए हैं। जिसकी मरम्मत का कार्य भी शीघ्र करा दिया जाए। ताकि आवागमन में आम जनमानस को असुविधा न हो। इस अवसर पर सहायक अभियंता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : भागवताचार्य ने ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र की कथा का किया वर्णन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0