सीडीओ ने दस्त नियंत्रण पखवाड़े का किया शुभारंभ
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अमृतपाल कौर ने नगरीय प्राथमिक केन्द्र कर्वी से किया। उन्होंने ..
1 लाख 25 हजार परिवार में बंटेगा ओआरएस
चित्रकूट। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अमृतपाल कौर ने नगरीय प्राथमिक केन्द्र कर्वी से किया। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी से कहा कि बच्चों वाले प्रत्येक घर में ओआरएस पैकेट वितरण करें। कहा कि ओआरएस घोल बनाने की विधि भी बताएं।
यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी का उपयोग गरीबों के उत्थान में करें : द्रौपदी मुर्मू
सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी ने कहा कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराना तथा दस्त प्रभावित बच्चों को उपचार मुहैया कराना ही इस पखवाडे का लक्ष्य है। एसीएमओ नोडल अधिकारी डा. महेन्द्र जतारया ने बताया कि जनपद के लगभग 125000 बच्चों के परिवार को ओआरएस पैकेट वितरित किया जाना हैं।
कार्यक्रम में अपर सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद, डा. राजेश कुमार आजाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुकेश पहाडी, डा. रेनू श्रीवास्तव, डीपीएम आरके करवरिया, सीडीपीओ बीएल गुप्ता, डीएएम लवकुश कुशवाहा, डीसीपीएम विकास कुशवाहा, सन्तोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- अगले साल तक वंदे भारत ट्रेन के ये तीन प्रारूप नजर आयेंगे