सीडीओ ने किसान दिवस पर सुनी समस्याएं
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ...
चित्रकूट(संवाददाता)। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान खरीफ की फैसले बचाने के लिए अन्ना पशुओं को सुरक्षित करने, हैंडपंप रिबोर, ग्राम खंडेहा में चकबंदी में चकरोड, नाली अतिक्रमण से मुक्त करने, विद्युत कनेक्शन के लिए समय से सामग्री उपलब्ध कराने, वन संपदा को संरक्षित आदि समस्याएं उठाई गई। इस पर सीडीओ ने शीघ्र समस्या का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
किसान दिवस में उप कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने कृषि विभाग में संचालित योजनाएं, खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षरण अधिकारी, डीएफओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई, विद्युत, अवर अभियंता लघु सिंचाई, मंडी सचिव, सहायक निदेशक मत्स्य, केवीके वैज्ञानिक, निरीक्षक उद्यान, भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह, अरुण कुमार पांडेय, नरेश सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।