देवी प्रतिमाओं के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं : डीएम
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि देवी प्रतिमाओं आकार का छोटा रखा जाए..
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि देवी प्रतिमाओं आकार का छोटा रखा जाए तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे चैराहों तथा सड़क पर कोई मूर्ति ताजिया न रखी जाए।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे : केन्द्र ने 77.278 हेक्टयर वन भूमि का उपयोग करने को दी अंतिम स्वीकृति
आवश्यकतानुसार व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन एवं आयोजन समितियों से विचार विमर्श कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का नियमानुसार कार्रवाई करें और मूर्तियों के विसर्जन में संभवत छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए।
उन्होने कहा कि विसर्जन के लिए रूट प्लान, विसर्जन स्थलों का चिन्हाकंन कर विशेष ध्यान रखा जाए और शारीरिक दूरी का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग विद्युत व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्था एवं पशुओं को बंद करने की व्यवस्था का विशेष ध्यान दें और समय से पहले भ्रमण कर तैयारियां पूरी कर ले जिससे किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और त्यौहार शांति पूर्वक त्योहार आयोजित हो सके।
जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि आयोजनों के लिए स्थल पहले से ही चिन्हित कर उनकी समय सीमा सुनिश्चित कर ली जाए और साइट प्लान तैयार कर लिया जाए। जिससे शारीरिक दूरी बनाए रखने थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के मानक के पालन में सुविधा होगी और फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु व्रत (गोला) चिन्हाकन किया जाए। प्रवेश द्वार पर ही हैण्ड सैनिटाइजेशन,तथा थर्मल स्कैनिंग की प्राथमिकता आवश्यक होगी और प्रोग्राम में 200 व्यक्तियों से अधिक की गैदरिंग नहीं होगी यह शासन के निर्देश हैं।
यह भी पढ़ें - त्यौहारों पर कर्मचारियों को ये तोहफा देने जा रही है योगी सरकार
इसका सभी को पालन करना होगा कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासंभव एक से अधिक रास्ते रास्ते बनाए जाएं और केवल वही स्टाफ तथा दर्शक प्रवेश के लिए अनुमन्य होंगे जिसमें किसी प्रकार के कोविड के लक्षण नहीं होंगे।
यदि किसी में कोविड19 के लक्षण पाये जाते हैं तो उसे शिष्टता के साथ प्रवेश से मना किया जाएगा तथा चिकित्सा लेने की सलाह दी जाएगी सभी स्टाफ तथा दर्शकों को फेस मास्क का उपयोग तथा कार्यक्रम स्थल के अंदर एवं बाहरी दूरी के मानक का अनुपालन करना अनिवार्य होगा और कार्यक्रम परिषद मैं विशेषकर प्रयोग में आने वाले स्थलों जैसे दरवाजे के हैंडल, लिफ्ट के बटन,लाइन लगने वाले बैरिकेट्ड, बेंच,वॉशरूम,की टोटी आज की नियमित रूप से सफाई एवं विश्वक्रमण हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का प्रयोग बार-बार किया जाएगा व प्रयोग किए गए फेस कवर मास्को को परिसर में उपलब्ध कवर्ड डस्टबिन में निस्तारित किया जाएगा।
इस कमेटी बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा एवं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व समस्त उप जिला अधिकारी एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारी राजकुमार शिवहरे संरक्षक केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति संतोष गुप्ता व्यापार मंडल के सदस्य अमित सेठ भोलू मनोज जैन सहित सभी धर्मों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।