झांसी में बुंदेलखंड कल्चर सेंटर की होगी स्थापना

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 22वीं बैठक मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय बुन्देली कलाकारों को..

Jul 2, 2022 - 07:24
Jul 5, 2022 - 01:58
 0  2
झांसी में बुंदेलखंड कल्चर सेंटर की होगी स्थापना

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 22वीं बैठक मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय बुन्देली कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बुंदेलखंड कल्चर सेंटर के स्थापना का निर्णय लिया गया। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा करते हुये गति प्रदान करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विचार व्यक्त किये। नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव का नए उपाध्यक्ष/निदेशक झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के रूप में स्वागत किया गया। बैठक का संचालन कंपनी सचिव हेमंत नायक ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, नरेंद्र कुमार पुष्कर, राम रतन सोनी, केबी सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - इन ट्रेनों में 11 जुलाई से जनरल टिकट पर आरक्षण कराने का झंझट पूरी तरह खत्म

यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जालौन

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2