बांदा में दिनदहाड़े भाई की हत्या

जनपद के बबेरू कस्बे में आज एक व्यक्ति ने सरेशाम अपने भाई पर धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार किया..

Jun 7, 2021 - 04:10
Jun 7, 2021 - 04:12
 0  3
बांदा में दिनदहाड़े भाई की हत्या
फाइल फोटो

जनपद के बबेरू कस्बे में आज एक व्यक्ति ने सरेशाम अपने भाई पर धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ प्रहार किया और मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया। बाद में घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें - बांदा की जेल से सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कैदी हुआ फरार

कस्बे के मनोरथ थोक निवासी मृतक के भाई समर सिंह पुत्र दिगपाल सिंह ने दी तहरीर में बताया कि आज मेरे भाई को चचेरे भाईयों ने मामूली विवाद के चलते औगाँसी रोड अस्पताल गेट के पास दिनदहाड़े धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

उधर कोतवाली प्रभारी ने कि बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला पंजीकृत कर लिया गया और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पैसे के लेनदेन का मामला है। इसी के चलते हत्या की गई है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें - उप्र में मिले 727 नए कोरोना मरीज, जिलों में संख्या इकाई-दहाई में सिमटी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1