बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो रेफर

बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे एक किशोर की मौत हो गई...

Jun 20, 2024 - 00:02
Jun 20, 2024 - 00:06
 0  2
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो रेफर

मऊ (चित्रकूट)। बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़े : NTA ने रद्द की UGC-NET जून 2024 परीक्षा, CBI करेंगी मामले की जांच

ये हादसा बुधवार को सवेरे कस्बा स्थित डिग्री कालेज के समीप हुआ। बताया गया कि शिवम (16) पुत्र बच्चीलाल अपने छोटे भाई सत्यम (14) व चचेरे भाई मंटू पुत्र शिवबाबू निवासी बालापुर के साथ घर पर बिना बताए बाइक लेकर मऊ की ओर निकल गए थे। तभी कर्वी की ओर जा रहे बोलेरो चालक ने ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। ठोकर से तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डाक्टर ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया। शिवम व मंटू को गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर किया है। जहां उपचार चल रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई, एक बहन में दूसरे नंबर का था। मां मालती देवी व परिजनों का रो-रीोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़े : उप्र : जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस से लैस होंगे राज्य प्रवर्तन दस्ते के वाहन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0