बाँदा : नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

चित्रकूट में सिंचाई विभाग के जेई और 50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण के आरोपी..

Jan 5, 2021 - 05:49
Jan 5, 2021 - 05:58
 0  5
बाँदा : नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई
चित्रकूट में सिंचाई विभाग के जेई और 50 से अधिक बच्चों के यौन शोषण के आरोपी रामभवन की न्यायिक हिरासत 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
 
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया की जूनियर इंजीनियर की रिमांड और उसकी पत्नी की रिमांड को लेकर विवेचक ने एप्लीकेशन दी थी जिसको बढ़ा दिया गया है और जो मुलजिम के अधिवक्ता है उन्होंने आज कंडोलेंस होने की वजह से आपत्ति दाखिल करने में असमर्थता जता दी थी और उसकी डेट मांगी थी जिसको बढ़ाकर 6 जनवरी कर दी गई है। इस मामले में अब 6 को फिर से एक बार सुनवाई होगी।
जेई पर आरोप है कि वह पिछले 10 सालों से चित्रकूट और उसके आसपास के जनपदों में लगभग 50 बच्चों का यौन शोषण कर ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कर इसकी खरीद-फरोख्त करता था। जिस पर सीबीआई ने इसके अनेक ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 8 लाख रुपये, कई मोबाइल फोन, वेब कैमरा, लेपटॉप, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कई इकेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत सेक्स टॉय बरामद किए थे।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0