अमृत 2.0 से बांदा बनेगा जल आत्मनिर्भर, हर घर को मिलेगी शुद्ध पेयजल आपूर्ति

शहर में अब हर घर को चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है...

Nov 6, 2025 - 17:44
Nov 6, 2025 - 17:46
 0  32
अमृत 2.0 से बांदा बनेगा जल आत्मनिर्भर, हर घर को मिलेगी शुद्ध पेयजल आपूर्ति

बांदा। शहर में अब हर घर को चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत ₹1585.07 लाख की लागत से 24×7 पेयजल परियोजना का आज स्वराज कॉलोनी (नवीन कमिश्नरी ऑफिस के बगल में) सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पेयजल जनजीवन की मूलभूत आवश्यकता और विकास का आधार है। हमारा लक्ष्य है कि बांदा सदर विधानसभा का कोई भी गांव या वार्ड जल अभाव से न जूझे। इस परियोजना के पूर्ण होने पर नगर के स्वराज कॉलोनी और आवास विकास ए ब्लॉक सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थायी रूप से जल संकट दूर होगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर परिवार तक शुद्ध और सुरक्षित जल पहुँचाना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा मालती गुप्ता, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को बांदा के संपूर्ण विकास और जल आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत यह परियोजना आधुनिक पाइपलाइन प्रणाली और ऑटोमेटेड जल नियंत्रण प्रणाली के साथ तैयार की जा रही है, जिससे शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध जल आपूर्ति मिल सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0